भारत में भाजपा नेता के द्वारा दिए गए मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ हेट स्पीच ने अरब देशों में तूल पकड़ लिया है और लगातार भारतीय हिंदू प्रवासियों को काम से निकालने वाले मामले उजागर होते जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह भी है कि अरब देशों के कई मॉल और शॉपिंग कंपलेक्स ने भारतीय ब्रांड को खरीद बिक्री के लिए भी प्रतिबंधित कर दिया है.
मामले को तूल पकड़ता देख भारतीय दूतावास ने अपने कतर एंबेसी से सार्वजनिक सूचना जारी किया है जिसमें उसने कहा है कि भारत सभी धर्मों का समान रूप से आदर करता है. और इस मामले को देखते हुए भारत में सबसे कठोरतम कदम उठाएं हैं ताकि ऐसी चीजें दोबारा ना हो.
Our response to a media query regarding statement issued by Qatar MOFA on an offensive tweet in India: https://t.co/IIIrWPiZ9A pic.twitter.com/FjmKqt2Cey
— India in Qatar (@IndEmbDoha) June 5, 2022
सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर अनगिनत tweet और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें भारतीय सामानों के ऊपर में प्रतिबंध लगाकर उन्हें टक्कर खरीद बिक्री से मना किया जा रहा है.
https://twitter.com/AbDmeHar009/status/1533447588795584512?s=20&t=bf7jIiK0U2EQktTYRnAnjw
कई लोग इस मसले को लेकर किसी एक धर्म संप्रदाय की जीत और दूसरे धर्म संप्रदाय की हार और अलग-अलग अपने वाक्य सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं लेकिन याद रखें कि जीत हमेशा प्रेम की होगी और कभी भी किसी भी आवेश में आकर सोशल मीडिया इत्यादि पर वैसे कॉमेंट या पोस्ट बिल्कुल भी ना करें जो आपके लिए भविष्य में संकट पैदा करें.
अरब देशों में किसी भी प्रकार से हेट स्पीच फैलाने पर और किसी भी धर्म के प्रति अनाप-शनाप लिखने या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर सीधा जेल और करोड़ों रुपए का जुर्माना लगता है.