संयुक्त अरब अमीरात में एक एशियाई प्रवासी ने एक महिला के घर में घुस कर मौ'[]त का अंजाम दिया है और साथ ही पीड़िता के बच्चे और नौकरानी को भी काफी गं[]भीर चोट पहुंचाई है।महिला की मौ}{त चा’;कू मारने के वजह से हुई है।मौका- ए वार]]दात को अंजाम तक पहुंचाने के बाद दो{}षी पीड़िता के कार के सहारे भाग गया और छुपा रहा ताकि पुलिस उसे ना पकर सके।यह वा””रदात fujrah फ़सील इलाके में हुई है।
हालांकि दोषी को fujrah क्रिमिनल कोर्ट ने मेडिकल जांच के लिये भेज दिया है।यह सारी जाँच CID ने की है।दोषी पर मर्ड”:र करने के वजह से fujrah क्रिमिनल कोर्ट ने फां:सी का सजा सुनाया है।
पुरुष ने काफी भयाभय काम को अंजाम दिया है।हालांकि दोषी के मेडिकल चेकउप करवाने के लिए दोषी के लॉयर ने अपील की है।कोर्ट ने इस अपील को स्वीकार किया है और इस मामले को हाई कोर्ट तक पहुँचाया है।
तो आईये जानते हैं पूरी जानकारी कुछ बिंदुओं में-
- 1.एशियाई प्रवासी ने एक महिला का म{}र्डर किया है और साथ ही उसने पीड़िता के बच्चे और नौकरानी को भी काफी चोट पहुँचाया है।
- 2.पूरी जांच CID ने किया है और साथ ही दोषी को fujrah क्रिमिनल कोर्ट ने फां”{सी की सजा सुनाई है।
- 3.दोषी के वकील ने दोषी को मेडिकल चेकउप के लिए भेज दिया है।
- 4.कोर्ट ने उनकी अपील सुनकर उन्हें जाँच करवाने को कहा।
For more updates बने रहिये हमारे साथ।