दुबई से आने वाले भारतीय यात्रियों की जांच और गिरफ्तारी.
संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर से वापस आ रहे भारतीय प्रवासियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया क्या विशेष रूप से जानते हैं इस खबर के बारे में.
दिल्ली आ रही फ़्लाइट में बहस, AIR – HOSTESS के सामने उतारने लगा कपड़ा, AIRPORT पर उतरते गिरफ़्तार
दुबई से आ रहे दो भारतीय पैसेंजर की तलाशी कस्टम विभाग ने ली.
दिल्ली एयरपोर्ट पर दो भारतीय पैसेंजर 9 अप्रैल 2021 को पहुंचे और इसके बाद कस्टम विभाग ने उनकी तलाशी लेना शुरू किया. जब कस्टम विभाग ने तलाशी में कुल मिलाकर 108 आईफोन किए तो मानो उन्हें चक्कर आ गया लेकिन कस्टम विभाग ने और जांच करते हुए पाया कि वही दोनों व्यक्ति विदेशी मुद्राएं भी लेकर अपने साथ चले हैं जिसकी कुल कीमत 53.71 लाख रुपए थी. विदेशी मुद्राओं की लिमिट प्रति व्यक्ति 6 लाख रुपए तक हो सकती हैं.
दुबई से आए भारतीय पैसेंजर गिरफ्तार.
वही प्राप्त किए गए आईफोन के मूल्यों की बात करें तो वह कुल 40.74 लाख रुपए निकले. मौके पर कस्टम विभाग ने इन सारी चीजों को जप्त कर लिया और दुबई से आए फ्लाइट संख्या g8451 से उतरे इन यात्रियों को तुरंत गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया है.
UAE ने शुरू किया VISA और PERMIT देना, इन 10 नौकरी वाले लोगों को लगा मिला बड़ा खुशखबरी
UAE ने शुरू किया VISA और PERMIT देना, इन 10 नौकरी वाले लोगों को लगा मिला बड़ा खुशखबरी
Summary:
Delhi Airport Customs arrested two Indian pax on 09/04/21 who arrived by flight G84511 from Dubai, for smuggling 108 iPhones (value Rs.40.74 lakh) and previous smuggling of iPhones and foreign currency worth Rs 53.71 lakh.