भारतीय बाजार में एशियन पेंट आज 3.69% टूट कर 3180 पर बंद हुआ. आपको बताते चलें कि एशियन पेंट के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अश्विन दानी का 79 साल के उम्र में देहांत हो गया है. अश्विन दानी के लीडरशिप में एशियन पेंट ने लंबा सफर तय किया.
एशियन पेंट के शेयर जब बाजार में 1 जनवरी 1999 को लिस्ट हुए थे तब उसकी कीमत महज 11.88 रुपए थी. आज उसे शेयर की कीमत 3180 रुपए है हालांकि यह 3582 रुपए तक का आंकड़ा छू चुका है.
भारतीय बाजार में अच्छे शेयर के लिस्ट में शामिल एशियन पेंट हमेशा से लोगों का फेवरेट स्टॉक रहा है और कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक अच्छा रिटर्न मुहैया कराया है.
भारतीय बाजार आज इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए हैं शेयर के धराशाई होने के वजह से 0.8% नीचे गिरकर निफ्टी बंद हुआ. टेक महिंद्रा आज की सबसे बड़ी लूजर रही वहीं विप्रो समेत अन्य टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए कंपनियों में भी गिरावट देखी गई.
अश्विन दानी दुनिया छोड़कर जा चुके हैं लेकिन Forbes के मुताबिक उनके परिवार के NetWorth आज 68000 करोड रुपए है.