भारतीय शेयर बाजार में आज गुरु गुरुवार के दिन 28 सितंबर को भारतीय बाजार बुरे तरीके से टूटा है. भारतीय बाजार का इंडेक्स निफ्टी 20022 के आंकड़े को छूने के बाद आज 19500 से नीचे जा चुका है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी50 1.11% गिरकर 19497 के अंक पर ट्रेडिंग कर रहा था.
भारी नुकसान हुआ इन शेयर में.
आज 28 सितंबर 2023 को भारतीय शेयर बाजार में टेक महिंद्रा को काफी नुकसान उठाना पड़ा तो वहीं आईटी सेक्टर में और कई ऐसी कंपनियां थीं जिन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. भारतीय सूचकांक में IT से जुड़ी हुई कंपनियों को अच्छा खासा नुकसान देखने को मिला है और फल स्वरुप निफ़्टी आईटी 2.33% गिर चुका था और टेक महिंद्रा के शेयर 4.98% तक गिर चुके थे.
निफ्टी ने 3:15 PM के बाद थोड़ी रिकवरी शुरू की और तेजी से इसके सूचकांक रिकवर करते हुए 19500 के आंकड़े को पार कर चुके हैं. आज 28 सितंबर को भारतीय सूचकांक निफ्टी 50 19551.45 पद बंद हुआ.
आज के टॉप लूजर्स कुछ इस प्रकार रहे हैं
ज्यादातर गिरावट आज इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयर में रही है. टेक महिंद्रा और मिंडट्री के साथ-साथ विप्रो तथा इंफोसिस में अच्छी गिरावट देखने को आज मिली है.
52 Week Low Shares today 28 Sept में अपना नाम शामिल कर चुके हैं कई शेयर आज.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड जहां आज अपने शेयर को दो टुकड़ों में तोड़ा वहीं कई अन्य कंपनियों ने आज गिरावट का दिन देखा और 52 सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार बंद किया।