स्वास्थ्य जांच करने वाली एटीएम मशीन
आपने पैसे निकालने वाले ATM मशीन जरूर देखे होंगे। लेकिन क्या कभी हेल्थ एटीएम मशीन के बारे में सुना है। यह एक ऐसा एटीएम है जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। एटीएम मशीन के द्वारा मरीजों की जांच केवल एक रुपए में की जाएगी। मरीजों को अलग अलग जांच के लिए लाखों रुपए का भुगतान करना पड़ता है। पैसों की कमी के कारण कई लोग अच्छी तरह जांच नहीं करा पाते हैं।
बताते चलें कि इसी बाबत योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक पहल की है और हेल्थ एटीएम लगाने का निर्देश दे दिया है। इन (UP Health ATM) को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जाएगा। इससे जरूरतमंदों का अच्छी तरह इलाज हो पाएगा।
इस एटीएम हेल्थ मशीन में किस तरह की होगी जांच
इसमें मरीज अपना ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, एचआईवी, ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, गर्भावस्था, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड,सहित कई तरह के निशुल्क जांच करा पाएंगे।
इसके बाद मरीजों के लिए धीरे धीरे ऐसी भी सुविधा शुरू की जाएगी जिससे टेस्ट के बाद उन्हें चिकित्सा सलाह भी मिल सके।