MarQ Brand लेकर आया नया AC
भयंकर गर्मी के पहले AC खरीदने का प्लान हमेशा ही काम करता है क्योंकि इस दौरान यह काफी सस्ते में मिल जाता है। तो अगर आप भी इस समय किफायत में एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि MarQ Brand ने 4-in-1 Convertible Air Conditioner लॉन्च किया है जो भारत में किफायती दर पर मिल जाता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या होगी AC की कीमत?
यह AC 6 वेरिएंट में मौजूद है। सभी की कीमतों की बात करें तो 2 ton की कीमत 37,999 रुपए, 0.8 ton AC की कीमत 25,999 रुपए, 1 ton की 26,499 रखी गई है। 1.5 ton, 4 stars की कीमत 30,999 और 1.5 ton, 3 stars की कीमत 29,999 रखी गई है। वहीं 1.5 ton, 5 stars की कीमत 32,999 है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।
क्या है इसकी खासियत
बताते चलें MarQ AC की खास बात है कि इसमें Inverer Technology भी दी गई है। यह एसी बिजली बिल पर भी भारी नहीं पड़ता है और अच्छा कूलिंग इफेक्ट भी देता है। चाहे पर कितना भी बढ़ जाए या तापमान 55 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाए तो भी यह बेहतर कूलिंग देता है। MarQ ने जो यह एसी मार्केट में लाया है उसका 6 वैरिएंट मौजूद है जिसमें Turbo और Eco दो मोड दिए गए हैं।