अनोखे तरह से करते थे फ्रॉड
बैंक ने जो छात्रों के द्वारा किए जा रहे फ्रॉड के बारे में सोचा भी नहीं था। सबसे पहले वह ATM में जाते थे और पैसा निकालते समय जब ट्रे से कैश बाहर आता था तब वह उसे उठा लेते थे और तुरंत ट्रे को अंदर धकेल देते थे। इस कारण ट्रांजेक्शन एरर हो जाता था और उन्हें क्लेम के जरिए बैंक से पैसा मिल जाता था। इस घटना को गोरखपुर में B-Tech छात्रों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था।
अब तक 5.99 लाख रुपए का फ्रॉड कर चुके हैं
बताते चलें कि इस मामले में पकड़ा गया विजय कानपुर के सड़सी देवसर और फैज गोरखपुर के जंक्शन इनक्लेव कॉलोनी के पास का रहने वाला है। आरोपियों ने जून 2022 से अब तक गोरखपुर में 4 ट्रांजेक्शन कर 5.99 लाख रुपए का फ्रॉड किया है।
अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए उठाया यह कदम
दोनों छात्रों ने अपने शौक को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है। विजय के पिता पिता अमानत लाल सऊदी अरब में रहकर काम करते हैं और फैज के पिता अयूब खान कानपुर की एक फैक्ट्री में प्राइवेट जॉब करते हैं। आरोपियों का कहना है कि पिता के द्वारे कमाए जा रहा है पैसे से घर खर्च और पढ़ाई पूरी हो पाती थी लेकिन उन के महंगे शौक पूरे नहीं हो पाते थे जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने गलत रास्ता अपनाया।