RBI ने हाल ही में रेपो रेट में बदलाव किया है। रेपो रेट में बदलाव के बाद अब बैंकों ने भी फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव की जानकारी दी है। HDFC, SBI, सहित कई बैंकों ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है।

फिक्स्ड डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि फिक्स्ड डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश है। इसमें मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता। मिली जानकारी के अनुसार अभी फिलहाल Axis Bank ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक के अनुसार जनरल ग्राहकों को 3% से लेकर 7.05% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 3.50% से लेकर 7.55% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरे 23 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। 15 महीने से लेकर 2 साल से कम के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 7.05% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 7 से 14 दिन के टेन्योर पर 3 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है। 15 से 29 दिन के टेन्योर पर 3. 5 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है।




