भारत में जल्द ही नया स्मार्टफोन realme 14T 5G को लॉन्च किया जाएगा। इस 14 सीरीज के 5जी फोन realme 14x, 14 Pro, realme 14 Pro+ और 14 Pro Lite ke चार सीरीज को लॉन्च किया जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी महीन में नया realme 14T 5G फोन इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।

क्या हैं इस स्मार्ट फोन के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5जी फोन AMOLED स्क्रीन दिया आया है जो 2100nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में रियलमी 14टी 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है। आंखों की रक्षा के लिए TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 6,000mAh Battery से लैस है। इस realme 14T 5G फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Silken Green, Violet Grace और Satin Ink कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।




