भारत सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है। इन योजनाओं की मदद से नागरिकों को आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है ताकि मुश्किल की घड़ी में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्हीं योजनाओं में से एक है आयुष्मान भारत योजना।
क्या हुई आयुष्मान भारत योजना?
भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरुवात जरूरतमंद या गरीब वर्ग के लोगों को मेडिकल जरूरत में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है। इस कार्ड के जरिए जरूरत पर लोगों को 5 लाख रुपये की सलाना मदद की जाती है। अगर अभी तक आपने यह कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको जरूरी है कार्ड बनवा लेना चाहिए। नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर यह कार्ड बनवा सकते हैं।
इस योजना के लिए अपनी पात्रता जाननी जरूरी है। जो लोग इस योजना के असल पात्र हैं वहीं इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, अनुसूचित जाति या जनजाति वाले या फिर जिनका कोई सहारा नहीं है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।