सोमवार को आईसीसी के द्वारा यह घोषणा की गई है कि visa amnesty programme की सुविधा 31 अक्टूबर 2024 तक ही दी जाएगी। प्रवासियों को इसकी मदद से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे प्रवासी जिन्होंने रेजिडेंस विजा का उल्लंघन किया है उन्हें अपने वीजा स्टेटस चेंज करने या स्वदेश लौटने में मदद की जा रही है।
अब मात्र 3 सप्ताह ही बचे हैं
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दीजिए कि इस प्रोग्राम में अब केवल तीन सप्ताह ही बचे हैं। इन तीन सप्ताह के अंदर ही बाकी प्रवासियों को मदद की जाएगी। बताया गया है कि रिहायशी इलाकों में जांच की जाएगी ताकि अगर तरीके से रहने वाली प्रवासियों की पहचान की जा सके। ऐसी कंपनियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है जहां आरोपी अवैध तरीके से काम कर रहे हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है। बड़ी संख्या में ऐसे प्रवासी है जो लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद अवैध तरीके से यूएई में रह रहे हैं। आरोपियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिन लोगों को इस प्रोग्राम के जरिए एग्जिट पास मिल गया है उन्हें डेडलाइन के पहले एग्जिट करने की सलाह दी गई है।