बहरीन में तत्कालीन तौर पर रोड क्लोजर की घोषणा की गई है। मिनिस्ट्री ऑफ वर्क्स के साथ General Directorate of Traffic ने रोड क्लोजर की घोषणा की है। दरअसल अभी फिलहाल ही A’ali area में Shaikh Khalifa bin Salman Highway पर रोड वाइडनिंग का काम हो रहा है जिसके कारण रोड को बंद रखा जाएगा।

यात्रियों के आवागमन पर होगी पाबंदी
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि Shaikh Khalifa bin Salman Highway पर रोड वाइडनिंग के लिए एक लेन और Manama की तरफ जाने वाले रोड के दो लेन को बंद रखा जाएगा। ध्यान रहे कि यह पाबंदी शुक्रवार 7 फरवरी से लेकर रविवार 9 फरवरी 05:00 am. तक लागू रहेगा।
आवागमन के दौरान यात्रियों को सभी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। अगर वह इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनपर भारी जुर्माना लगाया जाता है। वाहन चालकों को सड़क पर अपने साथ दूसरों का भी ख्याल रखना चाहिए।




