अगर आप कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन पर यह डिस्काउंट ऑफर प्रदान किया जा रहा है इसके जरिए बेहद कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है। दरअसल अभी फिलहाल Motorola Edge 50 Fusion 5G स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है।

क्या है इस Motorola Edge 50 Fusion Smart फोन की खासियत?
इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो Motorola Edge 50 Fusion Smart फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-inch FHD+ 10-bit OLED panel दिया गया है। इसका डिस्पले Corning Gorilla Glass 5 protection से लैस है। यह 12 GB LPDDR4X RAM और 512GB (UFS 2.2) storage से लैस है। यह डिवाइस 5,000 mAh battery और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसमें 50 MP Sony LYT-700C with optical image और 13 MP का कैमरा दिया गया है। वहीं 32 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Amazon पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट?
इसपर अमेजन की तरफ से डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इसे Rs 21,449 में लिस्ट किया गया है। इसपर Rs 2,000 का बैंक कार्ड का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में Rs 21,449 रुपए तक कम हो सकते हैं। नो कॉस्ट EMI प्रति महीने Rs 966 से शुरू होगी।




