1 अप्रैल से लागू है नया ब्याज दर
आईडीबीआई बैंक ने दो करोड़ से कम की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें एक अप्रैल 2023 से लागू हो जाएंगी। बैंक अभी फिलहाल 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर सामान्य ग्राहकों को 3% से लेकर 6.25 percent ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 3.5 percent से 6.75 percent ब्याज दर का लाभ दे रहा है
“Amrit Mahotsav FD” programme फिक्स डिपॉजिट स्कीम हुआ लॉन्च
बैंक के द्वारा नया फिक्स डिपॉजिट स्कीम “Amrit Mahotsav FD” programme शुरु किया गया है। इस पर ग्राहकों को अधिकतम ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत निवेश करने पर समान्य ग्राहकों को 7.15 ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 6.75 ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा
अलग अलग टेन्योर के लिए इतना मिल रहा है ब्याज
बैंक 7 से 30 दिनों की परिपक्वता वाली सावधि जमाओं जमा पर 3.0 प्रतिशत ब्याज दर, 31 से 45 दिनों की परिपक्वता वाली जमाओं के लिए 3.3 ब्याज दर, 46 से 90 दिनों के लिए रखे गए जमा पर 4.25 प्रतिशत ब्याज दर और 91 से 6 महीने के लिए रखे गए जमा पर 4.75 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान कर रहा है
छह महीने, एक दिन से एक साल की जमा पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दर और एक साल से दो साल (444 दिनों को छोड़कर) की जमा पर 6.75 प्रतिशत की दर का लाभ मिलेगा। पांच साल की कर-बचत सावधि जमा पर 6.25 प्रतिशत ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर का लाभ मिलेगा।