जुलाई और अगस्त में लागू किया जाएगा वर्क बैन
खाड़ी देशों में गर्मी के दिनों में कामगारों के लिए खुले में काम करना मुमकिन नहीं है। इसीलिए लेबर लॉ में इस दौरान कामगारों को आराम देने का नियम है। Bahrain में कहा गया है कि आउटडोर वर्क बैन जुलाई और अगस्त में लागू किया जाएगा।
श्रम मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि लेबर बैन जुलाई और अगस्त में लागू किया जाएगा।
दोपहर से लेकर शाम 4:00 बजे तक लागू होगा यह नियम
इस बात की जानकारी दी गई है कि लेबर लॉ दोपहर से लेकर शाम 4:00 बजे तक लागू होगा। धूप में काम करने के कारण कामगारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसीलिए उन्हें राहत देने के लिए फैसला किया जाता है कि उन से काम नहीं कराया जाएगा।
कामगारों सहित नियोक्ताओं को भी इस बाबत जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पोस्ट, brochures और multilingual leaflets के जरिए कर्मचारियों को इस संबंध में जागृत किया जा रहा है।