Bahrain mid day work ban
बहरीन में कड़ी धूप में कामगारों को काम करने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए उन्हें कड़ी धूप से बचने के लिए मिड डे बैन लागू किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1 जुलाई से बहरीन में भी मिड डे वर्क बैन लागू हो चुका है। Resolution (3) of 2013 के अनुसार कामगारों का डायरेक्ट सनलाइट या दोपहर में खुले स्थानों में काम करने पर पाबंदी लगा दी गई है।
कब से कब तक लागू रहेगा यह नियम?
बताते चलें कि यह नियम जुलाई और अगस्त के दौरान 12 pm से लेकर 4 pm तक लागू रहेगा। कामगारों के लिए यह बहुत जरूरी है कि इस नियम का पालन किया जाए क्योंकि डायरेक्ट सनलाइट में काम करने के कारण कामगारों की तबीयत काफी खराब हो जाती है।
समय-समय पर अधिकारियों के द्वारा की जाएगी जांच
इस बात की जानकारी दी गई है कि समय-समय पर अधिकारियों के द्वारा जांच की जाएगी ताकि किसी भी नियोक्ता के द्वारा वर्क बन के नियमों को अंजाम न दिया जा सके। इसके साथ ही इस संबंध में कामगारों और नियोक्ताओं की जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।