Bajaj Auto के Chetak 3202 मॉडल पर ग्राहकों को बढ़िया डील मिल सकती है। अगर आपने साल के मौके पर नया वाहन घर लाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। Flipkart के Big Saving Days year-end sale में ग्राहकों को बड़ी छूट मिल रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है Chetak 3202 मॉडल के स्पेसिफिकेशन?
बताते चलें कि Chetak 3202 मॉडल के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 3.2 kWh battery दी गई है जो 5.6 bhp और 16 Nm का टॉर्क प्रदान करती है। इसकी चार्जिंग कैपेसिटी की बात करें तो 3 घंटा 35 मिनट में यह जीरो से लेकर 80% तक चार्ज हो जाती है।
कितना मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर?
इसपर डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो Bajaj Chetak 3202, की कीमत Rs 1,15,018 है। लेकिन फ्लिपकार्ट के सेल में इसे Rs 1,05,768 में ही दिया जा रहा है। इसके अलावा इसपर कई डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहे हैं। डेबिट कार्ड पर Rs 1,750 और क्रेडिट कार्ड पर Rs 6,820 की छूट मिल रही है। Rs 8,950 की ईएमआई ऑप्शन पर भी इसे आप खरीद सकते हैं। Flipkart के सेल में इसे ग्राहक काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।