IGI Airport पर सोने की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास लाखों रुपए का सोना बरामद किया गया है। IGI Airport के Terminal-3 पर तैनात कस्टमर अधिकारियों ने मणिपुर की रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जेद्दा से आया था आरोपी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी एयरपोर्ट पर सऊदी के जेद्दा से आया था। Media report के अनुसार आरोपी 20 दिसंबर 2024 को Flight 6E 64 से सऊदी के जेद्दा से दिल्ली आया था।
चेकिंग के दौरान आरोपी के पास 3 oval-shaped capsules बरामद किया गया है। आरोपी के पास पीला कलर का पदार्थ बरामद किया गया जिसका वजन 1,063 grams था। बाद में पता चला कि बरामद किए गए सोने की कीमत 72 लाख रुपए है। आरोपी पर Customs Act, 1962 के Sections 132 और 135 तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1871092241294577720?t=mfK78SecqBamqF9O_71pjw&s=08