Bajaj-Triumph: ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया कंपनी ने अनाउंसमेंट की है कि, Bajaj-Triumph पार्टनरशिप की पहली आने वाली बाइक 5 जुलाई को इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च की जाएगी और कंपनी की यह अपकमिंग ट्रायंफ स्ट्रीट 400 Roadster बाइक होगी, इस बाइक को स्ट्रीट 400 नाम दिया जाएगा या नहीं, यह भी कंफर्म नहीं है?
Bajaj-Triumph 400cc की कीमत
इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में यह अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड कंपनी की Classic 350, Honda कंपनी की H,ness CB350 को कड़ी टक्कर देगी और वहीं पर दूसरी ओर Scrambler 400 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड Scram 411 और Yezdi Scrambler से होगा और कंपनी के इस अपकमिंग बाइक की कीमत 3 लाख होने की संभावना है।
400cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड इंजन
अभी यह कंफर्म नहीं है कि, कंपनी की इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में यह 2 बाइक लांच होगी या 1, लेकिन दोनों ही मोटरसाइकिल में आपको बिल्कुल नया 400cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन ऑफर की जाएगी, जो कि 6 गियर बॉक्स के साथ आएगा।
Low-end और mid-range टार्क
लेकिन कंपनी की तरफ से, अभी इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल फिगर्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन इससे ऐसा पता चलता है कि, यह Low-end और mid-range टार्क को जनरेट करने के लिए डिवेलप किया जाएगा।