शनिवार के दिन आई भरी आंधी ने दिल्ली एनसीआर में कई बड़े बिल्डर के बिल्डिंग क्वालिटी के धज्जियां खोल कर रख दिए. JP Aman Society में 40 40 फ्लैट के खिड़कियां और दरवाजे तक उखड़ गए और घरों के अंदर जा गिरे. इतना ही नहीं बिल्डिंग के पदार्थ इतने कमजोर थे कि घरों के अंदर के दरवाजा तक पर भारी असर दिखा तथा कई घरों के भीतर एयर कंडीशनर के इनडोर यूनिट तक गिर गए.
JP Aman Society 40 Flats Doors and Windows Flew Off in Just One Storm. Poor Material Exposed.
फ्लैट में रहने वाले लोगों के लिए जारी हुआ जरूरी दिशा निर्देश.
गुणवत्ता और आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हर एक सोसाइटी में यह जरूरी कर दिया गया है कि फ्लैट में रहने वाले लोग किसी भी प्रकार से अपने गमले या अन्य सामान बालकनी इत्यादि में ना रखें जिससे खराब मौसम के वजह से अन्य लोगों को नुकसान उठाना पड़े।
जरूरी दिशा निर्देश को जारी करते हुए एयर कंडीशन यूनिट को बाहर लटकाना तथा गमले इत्यादि को बालकनी में बाहर लटकाने या असुरक्षित रखने के ऊपर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
हाल ही में एनसीआर क्षेत्र में एक बड़े सोसाइटी में गमले गिरने के वजह से लोगों को नुकसान उठाना पड़ा था। इतना ही नहीं पुणे में एक फ्लैट से गमला गिरा और नीचे खेल रहे बच्चे की उसके कारण मौत हो गई थी जिसके वजह से अब देश भर में हर सोसाइटी और फ्लैट में यह नियम अनिवार्य किया जा रहा है।
इसको शक्ति से लागू करने का कार्य हर जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के अंतर्गत बनने वाले टीम के जरिए किया जाएगा। इतना ही नहीं किसी के भी बालकनी से अगर कोई गमला गिरता है तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करते हुए FIR दर्ज किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि बिहार में भी 18 में से लेकर 23 में तक तेज आंधी पानी आने की संभावनाएं मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई हैं। इसको देखते हुए पटना में कई रिहायसी आसमानी बिल्डिंग अपार्टमेंट को संपर्क करने का कार्य चालू किया जाने वाला है इसके बाद कभी भी औचक निरीक्षण किया जा सकेगा और त्रुटि पाए जाने पर सोसाइटी समिति पर जुर्माना और फ्लैट मालिकों पर कार्यवाई की जा सकेगी।




