महिला के साथ हुई लाखों की ठगी
साइबर फ्रॉड के मामले देशभर में लगातार बढ़ रहे हैं और बहुत ही आसानी से साइबरक्रिमिनल्स लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में एक और घटना सामने आई है जिसमें नौकरी के नाम पर महिला से करीब ₹700000 की ठगी की गई है। देहाती आसानी से मुंबई की महिला को आरोपियों ने ठगी का शिकार बनाया और लाखों रुपए का चूना लगा दिया।
कैसे बनाया शिकार?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब से संबंधित एक मैसेज आया था। महिला से कहा गया था कि अगर वह यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करती हैं तो उन्हें पैसा मिलेगा। महिला में मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया और यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब किया, इसके बाद उसके अकाउंट में ₹120 भेज दिया गया।
बाद में महिला से बैंक अकाउंट डिटेल्स मांगे गए और उसका खाते से 7,23,889 रुपये निकाल लिए गए। महिला को जब इस बात का एहसास हुआ तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कैसे करें बचाव?
फ्रॉड से बचने का यह तरीका है कि आपको अपने बैंक संबंधित और पर्सनल डिटेल किसी भी कीमत पर लोगों के साथ शेयर नहीं करना है।