उमराह के लिए जरूरी होगी परमिट
सऊदी में हज और उमराह मंत्रालय में कहा है कि उमराह करने के लिए परमिट की जरूरत होती है और इस नियम को रमजान के बाद भी लागू रखा जायेगा। यानी कि रमजान के बाद भी उमराह के लिए परमिट की जरूरत पड़ेगी।
Nusuk या Tawakkalna platforms से पा सकते हैं परमिट
बताते चलें कि हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार रमजान के बाद भी गुमराह के लिए तीर्थयात्रियों के पास परमिट होना अनिवार्य है। Nusuk या Tawakkalna platforms के जरिए आप उमराह परमिट पा सकते हैं।
यह भी कहा है कि इस परमिट के साथ मक्का मदीना सहित सऊदी के सभी शहरों में घूम सकते हैं। यह अपील की गई है कि यात्रियों को visa वैधता का ख्याल रखना चाहिए। वहीं हज के लिए यात्रियों के पास Hajj visa, Saudi National ID या resident permit या फिर हज परमिट होना चाहिए।