नोटबंदी के बाद अब ₹2000 के नोट बदली कार्यक्रम के तहत बैंकों में नगद कैश बहुत तेजी से बढ़ने के अनुमान हैं. जहां एक ओर इस नोट बदली कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग तरह की राय चल रही है वही शेयर मार्केट और निवेश से जुड़े हुए लोगों के लिए यह सुनहरा मौका भी आया है.
बैंकों में बढ़ेगा नगद.
₹2000 के नोट बदले कार्यक्रम के आने के साथ ही लोग तेजी से ₹2000 के नोट अपने बैंकों में जमा करा रहे हैं जिसके वजह से बैंक में लोगों के रखे पैसे बढ़ रहे हैं. फल स्वरूप सारे बैंकों में नोटबंदी कार्यक्रम के वजह से जमा हुए नोटों के कारण तेजी से कुल नगद रुपए में बढ़ोतरी हो रही है.
बैंकों के शेयर में तगड़ा उछाल.
जब बैंकों के पास नगद बढ़ते हैं तो बैंकों के पास लोन देने की क्षमताएं भी काफी तेजी से ऊपर जाते हैं और फलस्वरूप बैंकों की स्थिति मजबूत होती है. बैंकों के शेयर इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए अच्छे खासे उछाल शेयर बाजार में रोज प्रतिदिन दिखा रहे हैं.
खरीद सकते हैं इन बैंक के शेयर.
विशेषज्ञों के अनुसार अगर इस पूरे मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो देश के बड़े और मझोले बैंक के शेयर आसानी से खरीद सकते हैं जिसमें उछाल संभव है. विशेषज्ञ बताते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र इत्यादि के शेयर लोगों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं.
अगर आप बैंकों के शेयर में खरीदारी करने से हिचकी चाहते हैं तो आप बैंक से जुड़े हुए इंडेक्स फंड भी खरीद सकते हैं. ध्यान रखें कि यह सारी जानकारी आपके निवेश पोर्टफोलियो के लिए रिसर्च का हिस्सा है इसे सीधे तौर पर बाजार में खरीदारी के टिप्स ना समझे.