लंबे समय से देश भर में कच्चे तेल के गिरते हुए कीमतों के बावजूद आम लोगों को पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत नहीं दी गई है. मौजूदा तेल की कीमत तय की गई थी जब वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत $120 से लेकर $125 के बीच में थी.
बाजार में सस्ता हो चुका है कच्चा तेल.
कच्चे तेल की मौजूदा कीमत है अभी महज $70 से $75 के बीच में झूल रहे हैं. यह कीमतें पहले की तुलना में काफी कम है. बीच में जब कभी उछाल भी आता है तब यह कीमतें अधिकतम $80 प्रति बैरल तक पहुंच रही हैं लेकिन इसके बावजूद औसतन कीमतों की बात करें तो यह महज $75 के आसपास रह रहे हैं.
इमानदारी से अगर जनता को मिले छूट तो इतने होंगे पेट्रोल डीजल के दाम.
बिना टैक्स में कटौती किए हुए केवल कच्चे तेलों के ऊपर में घटे हुए दाम जनता को मुहैया करा दिया जाए तो कम से कम ₹25 से ₹30 प्रति लीटर डीजल और पेट्रोल सस्ता हो सकता है. लेकिन अब तक इसको लेकर किसी भी प्रकार की टिप्पणी सरकार की तरफ से नहीं की गई है.
सरकारी तेल कंपनियों से सस्ता तेल बेचना शुरू किए अन्य कंपनियों ने.
सबसे पहले रिलायंस के जिओ बीपी पेट्रोल पंप में सरकारी तेल कंपनियां जैसे कि इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम इत्यादि से एक रुपए सस्ते कीमत पर डीजल और पेट्रोल बेचना शुरू किया.
अब देश में नायरा पेट्रोल पंप ने भी अपने कीमतों में कटौती का ऐलान किया है.
अगर आप नायरा पेट्रोल पंप से डीजल या पेट्रोल खरीद रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अन्य तेल कंपनियों के मुकाबले ₹1 प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलेगा.
नायरा पेट्रोल पंप देशभर में अपने पेट्रोल पंप नेटवर्क को काफी तेजी से बढ़ा रहा है और मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो पेट्रोल पंप में इस कंपनी के साथ प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी मौजूद है.