अबू धाबी में स्थित BAPS Hindu temple में दिवाली से संबंधित तैयारी की जा रही है और इस मंदिर में पहली बार दिवाली मनाया जाएगा। इस दौरान दुनिया के अलग-अलग कोनों से हजारों लोग मंदिर में पहुंच रहे हैं। इस मंदिर को करीब 7 महीने पहले ही खोला गया है और करोड़ों की संख्या में तीर्थ यात्री यहां पहुंच रहे हैं। कला प्रेमी और साहित्य में रुचि रखने वाले लोगों का यहां पर खास तौर से जमावड़ा होता है।
पूजा की डेट और टाइमिंग कुछ इस प्रकार है
October 29: Dhanteras (7:15pm to 8:3 pm online)
October 31: Diwali festivities (9am t 9pm)
November 2 and 3: Annakut (9am to 9pm)
मंगलवार को मंदिर में मनाया जाएगा धनतेरस
इस बात की जानकारी दी गई है कि मंदिर में धनतेरस का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। यह एक ऑनलाइन इवेंट होगा। गुरुवार को दिवाली का आयोजन किया जाएगा और इस दौरान मंदिर में पूजा भी की जाएगी। 2 नवंबर को Annakut, यानि कि‘festival of food’, का भी आयोजन किया जाएगा।
आप मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले से एडवांस रजिस्टर करना जरूरी होगा। मंदिर की वेबसाइट www.mandir.ae पर रजिस्टर करना होगा। पार्किंग स्पॉट से यात्रियों के लिए लगातार बसों का संचालन किया जाएगा।