भारत में विमान को उड़ाने की धमकी लगातार आ रही ह। इसी कड़ी में एक और धमकी के सामने आई है जिसमें बेंगलुरु के लिए जा रही Akasa Air flight QP 1335 को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार यह धमकी 16 अक्टूबर को दी गई थी जब सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया।
184 यात्री सवार थे इस फ्लाईट में
बताते चलें कि बैंगलोर जा रहे इस विमान में 184 यात्री सवार थे। एयरलाइन के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है और पायलट को विमान Indira Gandhi International Airport की तरफ मोड़ने की सलाह दी गई है।
लगातार आ रही हैं विमानों को उड़ानें की धमकी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सिविल एविएशन मंत्रालय के द्वारा हाई लेवल मीटिंग की जाएगी। एविएशन इंडस्ट्री पर लागतार बम की धमकियां चिंता का विषय है। सऊदी से लखनऊ आ रही फ्लाईट को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। वहीं मुंबिया से दिल्ली जा रही IndiGo Flight 6E 651 को भी बम से उड़ानें की धमकी मिली है।