खाड़ी देशों का रुख करने वाले मासूम लोग निशाने पर
कुवैत समेत किसी भी खाड़ी देश में अगर आप काम करने के लिए जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आंध्र प्रदेश सरकार के द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुवैत समेत सभी खाड़ी देशों में काम करने के इच्छुक घरेलू कामगार और सभी तरह के कामगारों को रिक्रूटमेंट एजेंसियां अपने निशाने पर ले रही हैं।
बताते चलें कि State Police Chief Mallika Garg ने कहा है कि राज्य में बहुत सारे ऐसे रिक्रूटमेंट एजेंसी के बारे में पता चला है जो मासूम लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करती हैं।
कैसे करते हैं धांधली
सबसे पहले उन लोगों को फसाया जाता है जो खाड़ी देशों में काम करने के इच्छुक होते हैं। मोटी रकम के बदले उन्हें वीजा दिया जाता है। बाद में पता चलता है कि वीजा नकली है।
इसके अलावा जो भी यात्री कुवैत में पहुंच जाते हैं और उन्हें पता चलता है कि उनका वीजा नकली है तब एजेंटों के द्वारा उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है और मोटी रकम निकलवाने की कोशिश की जाती है।
यहां करें सूचित
SP ने सभी से अपील की है कि वीजा की जांच जरूर कर लें। किसी तरह की चीटिंग होने या ऐसे धोखेबाजों की जानकारी मिलने पर SB DSP at +91 9121102104 पर तुरंत सूचित करें।
एक आधिकारिक डाटा के मुताबिक जनवरी 2022 से लेकर अप्रैल 2022 के बीच कुवैत के लिए 37,208 वीजा जारी किया गया था। हैरत की बात यह है कि इनमे से केवल 10,280 ही वैध थे बाकी नकली थे, जिसका पता यात्रियों को कुवैत जाने के बाद लगा।