Dh50,000 से लेकर Dh5 million तक का जुर्माना लगाया जा सकता है
दुबई पुलिस ने रमज़ान के दौरान 54 अवैध घरेलू कामगारों को गिरफ्तार किया है। Dubai Police General Command ने सभी निवासियों और प्रवासियों को ऐसे लोगों से बचकर रहने की सलाह दी है। यह जान लें कि अवैध कामगार को काम पर रखना आपके लिए भारी पड़ सकता है। इस जुर्म के लिए आप पर Dh50,000 से लेकर Dh5 million तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और जेल भी भेजा जा सकता है।
कामगारों के पास जरूरी डाक्यूमेंट्स नहीं थे
Colonel Ali Salem, Director of the Department of Infiltrators at Dubai Police के मुताबिक अलग-अलग देशों की नागरिकता रखने वाले यह सभी कामगार अवैध तरीके से काम कर रहे थे और इनके पास जरूरी डाक्यूमेंट्स भी नहीं थे।
कामगार ज्यादातर चोरी की मामलों में शामिल होते थे
साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि यह सारे कामगार ज्यादातर चोरी की मामलों में शामिल होते थे और कई ऐसे भी हैं जो महामारी को फैलाने में सहयोग कर रहे थे। यह लोग घरों में घंटों के हिसाब से काम करना पसंद करते थे जिससे ज्यादा से ज्यादा कमा सकें।