अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया है उड़ानों से प्रतिबन्ध
24 अप्रैल मध्यरात्रि को यूएई ने भारत से अा रहे यात्रियों पर 10 दिन का प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे National Emergency Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) ने अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया है।
अब लंबे समय तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है
इसी बीच यह खबर आई है कि इस प्रतिबन्ध के पहले यूएई से भारत आए लोग यहीं फंस गए हैं। अब यह कहा जा रहा है कि उन्हें वापस लौटने के लिए अब लंबे समय तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। भारत में कोरोना की तबाही का मंजर सभी के सामने है।
भारत में फंसे कामगारों को अपनी नौकरी की चिंता सता रही है
बता दें कि भारत में कोरोना की स्थिति भयावह होते देख ही यूएई ने भारत के यात्रियों पर पाबंदी लगाई थी।
अब दिक्कत यह है कि भारत में फंसे कामगारों को अपनी नौकरी की चिंता सता रही है। साथ ही कामगारों को अब वहां घर का किराया देने का टेंशन भी है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि उड़ानों से पाबन्दी कब तक हटेगी।