WhatsApp का इस्तेमाल करें संभलकर
WhatsApp का इस्तेमाल करते समय यूजर्स को कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। किसी भी काम में अगर सावधानी नहीं बरती गई तो आगे चलकर मुसीबत का सामना करना पड़ता है। मार्केट में आजकल कई तरह के स्कैम हो रहे हैं जिसकी मदद से ग्राहकों को आसानी से शिकार बनाया जा रहा है।
दरअसल, मौजूदा समय में ग्राहकों के साथ ठगी के मामले बढ़े हैं। WhatsApp की मदद से भी साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों को आसानी से अपना शिकार बनाया जा रहा है। आपको भी कभी न कभी अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल, वीडियो कॉल या मैसेज जरूर आया होगा।
किस तरह के नंबर से आता है कॉल?
आरोपी कई तरह के नंबर से कॉल करतें हैं जिनमें +84, +62, +60 आदि जैसे कोड रहते हैं। अगर आपके पास भी कुछ ऐसा ही मैसेज आया है तो सावधान रहने की जरूरत है।
यह कॉल Malaysia, Kenya, and Vietnam, Ethiopia आदि जैसे देशों से किए गए हैं।
कॉल आए तो क्या करें?
इस बात का ख्याल रखें कि अनजान नंबर से आ रहे कॉल या वीडियो कॉल को कभी रिसीव नहीं करें। किसी तरह के लिंक पर क्लिक न करें। ऐसे नंबर को तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करें।