सऊदी में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि समय-समय पर सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा जांच अभियान किया जाता है जिसमें उन्हें गिरफ्तार का डिपोर्ट किया जाता है। हाल ही के सुरक्षा अभियान में General Directorate of Passports (Jawazat) ने करीब 18 हज़ार से अधिक मामलो की सुनवाई की गई है।

जनवरी में किए गए हैं यह सब सुनवाई
जिन आरोपियों पर यह कार्यवाही की गई है उन पर रेजिडेंसी, लेबर और बॉर्डर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोप में लगा है। कई मामलों में लोगों को नौकरी प्रदान करने का वादा किया गया है जिसके बाद उनके साथ ठगी की गई है।
इसके अलावा अवैध प्रवासियों को ट्रांसपोर्टेशन और हाउसिंग फैसिलिटी प्रदान करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि इस तरह के आरोपियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। Makkah, Riyadh और the Eastern Province में आरोपीयों की शिकायत (911) पर और बाकी इलाको में इसकी शिकायत (999) पर कर सकते हैं।




