भागलपुर से पटना के बीच की दूरी महज 250 किलोमीटर है. लेकिन औसतन इस दूरी को तय करने में कम से कम 6 घंटे का समय लग ही जाता है. ट्रेन की बात की जाए तो कम से कम 5 घंटे के समय के यात्रा के उपरांत हैं आप एक शहर से दूसरे शहर पहुंच पाते हैं.
भागलपुर से पटना के लिए बन रहा है एक्सप्रेस वे.
अब जो भी यात्री भागलपुर से पटना की यात्रा रोड के जरिए करते हैं उनके लिए अब नया रूट ज्यादा मजेदार होने वाला है. दरअसल बक्सर से लेकर भागलपुर तक के लिए नए एक्सप्रेसवे और एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को मंजूरी दी जा चुकी है.
बक्सर से बिहटा तक के लिए एक्सप्रेस सड़क होगी और फिर बिहटा से पटना तक के लिए एलिवेटेड रोड के जरिए सफर पूरा होगा और उसके उपरांत मरीन ड्राइव वाले रास्ते के जरिए बख्तियारपुर फोरलेन तक पहुंच सकेंगे।
बख्तियारपुर फोरलेन पकड़ने के बाद आपको यह सफर बाहर ही बाहर बाढ़ और मोकामा होते हुए बाईपास के जरिए श्रीधाम बेगूसराय के पास राजेंद्र पुल तक का सफर आसान होगा।
बेगूसराय से भागलपुर तक के लिए एक्सेस कंट्रोल हाईवे की सुविधा आपको मिलेगी जिसके वजह से आपका सफर निर्बाध रूप से बिना रुके हुए पूरा होगा। इतना ही नहीं आपको भागलपुर में गंगा जी को पार करने के लिए विक्रमशिला पुल के समानांतर एक फोरलेन पुल भी मिलेगा जिसके वजह से आपका पूरा सफर आसानी से पूरा हो सकेगा।
सुधरे हुए रोड और रूट के वजह से यह पूरा सफर अब 6 घंटे के जगह आसानी से हर हाल में 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है और इस पर क्रियान्वयन जल्द ही शुरू होने जा रहा है।