Apple ने अपने एप्पल इवेंट की घोषणा की है. इस इवेंट में आज नया आईफोन मॉडल iPhone15 और इसके प्रो और मैक्स वर्जन लॉन्च किए जा सकते हैं. इसके साथ ही एप्पल नए स्मार्ट वॉच और Aripod भी लॉन्च कर सकती है.
पूरी दुनिया भर में एप्पल इवेंट में आने वाले नए प्रोडक्ट का इंतजार है. नए प्रोडक्ट के तौर पर कई सॉफ्टवेयर अपग्रेड भी जारी किए जा सकते हैं जो मौजूदा एप्पल डिवाइस पर ही काम करेंगे.
iPhone15 आते ही 25 हज़ार में बिकने लगा पुराना मॉडल iPhone. दुबई, शारजाह में लगा कई जगह लाइन.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब एप्पल फोन में भी यूएसबी सी टाइप चार्जर एक्सेप्टेबल होगा. यह एक बड़ा माइलस्टोन होगा. मौजूदा समय में एप्पल के चार्जर अलग होने की वजह से लोगों को एप्पल के चार्जर साथ में लेकर जाने पड़ते हैं. नए चार्जर बदलाव से इसकी जरूरत खत्म हो जाएगी.
एप्पल का iPhone15 टाइटेनियम बॉडी से लैस होगा जो कि ज्यादा हल्का और ज्यादा मजबूत दोनों एक साथ होगा.
बाजारों मेंएप्पल के अन्य आईफोन के दाम होने जा रहे हैं धड़ाम.
अगर आप भी एप्पल के नए आईफोन की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए कल से उपयुक्त समय आ जाएगा. जब भी एप्पल अपना नया उत्पाद लॉन्च करती है तब उसके पुराने उत्पाद पर अच्छे खासे डिस्काउंट देखने को मिलते हैं.
Flipkart पर बात करें तो मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से एप्पल प्रोडक्ट खरीदने पर आपको ₹5000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी प्रकार के ऑफर Amazon पर भी आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ उपलब्ध है.
एप्पल के नए प्रोडक्ट एप्पल के पुराने प्रोडक्ट देकर एक्सचेंज के जरिए भी लिए जा सकेंगे. FLipkart पर 50 हज़ार रुपये तक का Exchange Discount अब उपलब्ध।