जल्द शुरू किया जायेगा दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
Dubai जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों के लिए अब एक नया रूप शुरू किया जाएगा जिससे उन्हें आवागमन में सहूलियत मिलेगा। शनिवार को उड़ीसा के मुख्यमंत्री Naveen Patnaik ने Utkal Dibasa के मौके पर टिकट की पहली सेल को लॉन्च किया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 15 मई से Bhubaneswar Airport से दुबई के लिए डायरेक्ट विमानों का संचालन शुरू किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगापुर और बैंगकॉक के लिए भी जल्द ही उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा।
मुख्यमंत्री के द्वारा इन लोगों को दिया गया टिकट
बताते चलें कि पहला 8 टिकट मुख्यमंत्री के द्वारा Sundargarh SDC Chairperson Binay Kumar Toppo, Keonjhar SDC Chairperson Laxmi Nayak, Koraput DLF President Jyotirekha Chetty, Sand Artist Sudarshan Patnaik, Footballer Anuradha Biswal, Shooter Shriyanka Sadangi, Jajpur Govt Polytechnic के Balaram Rout और Rourkela Govt ITI के Himansu Sahoo को दिया गया।
क्या होगी टाइमिंग?
फ्लाईट की टाइमिंग की बता करें तो कहा गया है कि IndiGo दुबई के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगा। यह सेवा सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिया जाएगा। हरेक सेक्टर के लिए शुरुवाती टिकट 10 हज़ार रुपए रखा गया है।