Best logistics companies share to buy: भारतीय शेयर बाजार लगातार गिरावट के बाद 16800 पर निफ्टी ने अपना रेजिस्टेंस दिखाया. रिलायंस ने जबरदस्त वापसी किया तो शुक्रवार को भारतीय बाजार 1.63% निफ्टी उछाल के साथ बंद हुआ. निफ़्टी अंततः 17359 के आंकड़े पर पहुंचा.
पिछले कुछ महीनों में लगातार संघर्ष कर रहे मार्केट में कई शेयरों को काफी नीचे की ओर धकेला है जिन पर अब विशेषज्ञ खरीदने का प्लानिंग अपनाने का सुझाव दे रहे हैं. SR प्लस के रिपोर्ट के अनुसार पांच ऐसी लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी हुई कंपनियां है जो 52% तक का मुनाफा जल्द मुहैया करा सकती हैं.
ऊपर जाएगा लोजिस्टिक्स कंपनियों के शेयर.
लॉजिस्टिक कंपनियां भारत में तेजी से बढ़ रही हैं और इसका कारण बहुत ही साफ है. भारत में ऑनलाइन बिजनेस बढ़ रहा है और इसमें सबसे ज्यादा कार्यभार लॉजिस्टिक कंपनी संभालती हैं दूसरी ओर भारत का इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का भी वॉल्यूम काफी तेजी से बड़ा हो रहा है. फर्क साफ है इनका सीधा असर लॉजिस्टिक कंपनियों पर पड़ेगा.
अगर क्षेत्र के हिसाब से अपने इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप कुछ ऐसे लॉजिस्टिक कंपनियों के लिस्ट को देख सकते हैं जो विशेषज्ञों के अनुसार अच्छा मुनाफा जल्द देने वाले हैं.
- Navkar Corporation
इस कंपनी के Share को विशेषज्ञों ने खरीदने के लिए सलाह दिया है. विशेषज्ञों के अनुसार इस कंपनी में 52.40% तक का अपसाइट पोटेंशियल है. किस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 802 करोड़ का है.
- Transport Corporation of India.
विशेषज्ञों ने 4846 करोड़ मार्केट कैपिटल वाले इस कंपनी में भी शेयर खरीदने का सलाह दिया है. विशेषज्ञ के अनुसार मौजूदा कीमत से यह कंपनी 34.50% तक का फायदा निवेशकों को जल्द दे सकती है.
- Allcargo Logistics
लॉजिस्टिक क्षेत्र से जुड़ी हुई यह कंपनी मार्केट में 8819 करोड़ का कैपिटल रखती है और विशेषज्ञों के अनुसार 33.7% तक का मुनाफा जल्द मुहैया करा सकती है.
- TCI Express.
लंबे समय से लॉजिस्टिक क्षेत्र में राज कर रहे इस कंपनी का मार्केट 5479 करोड़ रुपए है और इसमें भी 31.20% के उछाल की संभावनाएं हैं. यह भी शेयर निवेशकों को अच्छा फायदा दे सकता है.
- Container Corporation of India.
देश के सबसे भरोसेमंद लॉजिस्टिक क्षेत्र की कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जिसे सीसीआई के नाम से भी लोग जानते हैं 28.8% तक का मुनाफा अपने निवेशकों को विशेषज्ञों के अनुसार मुहैया करा सकती है. वही इस कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो वह 34718 करोड़ों रुपए हैं.
- VRL Logistics
वीआरएल लॉजिस्टिक अपने मौजूदा कीमत से 15.20% और ऊपर उछल सकती है और विशेषज्ञों ने 5500 करोड़ मार्केट कैपिटल वाली इस कंपनी के शेयर को भी खरीदने के लिए स्ट्रांग बाय रेटिंग दिया है.
Company Name | Analyst Reco | Upside Potential (%) | Instt. Stake (%) | Market Cap (Rs Cr.) |
Navkar Corporation | Buy | 52.4 | 4 | 802 |
Transport Corporation of India | Strong Buy | 34.5 | 13 | 4,846 |
Allcargo Logistics | Strong Buy | 33.7 | 9 | 8,819 |
TCI Express | Buy | 31.2 | 12 | 5,479 |
Container Corporation of India | Buy | 28.8 | 33 | 34,718 |
VRL Logistics | Strong Buy | 15.2 | 21 | 5,500 |
ऊपर दिए गए सारे डेटा 29 मार्च 2023 के मार्केट बंद होने तक के अनुसार हैं. विशेषज्ञों की राय को हमने यहां पर पब्लिश किया है इसे आप अपने शेयर इन्वेस्टमेंट से पहले रिसर्च का हिस्सा बना सकते हैं.