बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अब ऑटोमेटिक ई-चालान काटा जा रहा है। इससे लोगों को अब गलती करने पर टोका नहीं जाता है, बल्कि कैमरा के फुटेज के आधार पर चालान सीधे उनके घर पहुंच जाता है।
ई-चालान दर:
- बिना हेलमेट: ₹1000
- बिना सीटबेल्ट: ₹1000
- स्टॉप लाइन उल्लंघन: ₹5000
- रॉग साइड ड्राइविंग: पहली बार ₹5000 और दूसरी बार ₹10000
- मोबाइल पर बात करते समय ड्राइविंग: पहली बार ₹5000 और दूसरी बार ₹10000
- ओवर स्पीडिंग: एलएमवी – ₹2000, एचएमवी – ₹4000
- ट्रैफिक सिग्नल उल्लंघन: पहली बार ₹5000 और दूसरी बार ₹10000
- दो पहिया वाहन पर तीन या उससे अधिक सवारी: ₹1000
ई-चालान कटने के बाद जुर्माना जमा करने की समय सीमा 90 दिन है। इस अवधि में अगर जुर्माना नहीं जमा किया जाता है, तो वाहन के संबंधित कार्यवली में समस्या हो सकती है।
बीते दिन गुरुवार से अब पटना में ट्रैफिक नियम और भी अधिक सख्त हो गए है, अगर आप कार चलाते वक्त मोबाइल पर बात करते है या फिर सीट बेल्ट नहीं पहनते है तो आपका चालान कट जायेगा।
राजधानी पटना में लगातार जेब्रा क्रॉसिंग या ट्रैफिक सिग्नल लाइट के नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों का चालान कट रहा है, आकड़ों की बात करें तो हर दिन अलग अलग चौराहों पर लाखों रूपए के चालान काटे जा रहे है।