Bihar Hitech Bettiah Tata Motors Placement. बिहार से चल रही कई योजनाएं अब लाभान्वित लोगों को करने लगे हैं. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से बिना किसी निजी लागत के बच्चे पढ़ाई करना शुरू तो कर चुके थे लेकिन अब ऐसे पढ़े लिखे छात्र बिहार में ही बैठे-बैठे नौकरी भी पा रहे हैं.
बिहार के बेतिया जिले में चलने वाले Hi-Tech Polytechnic कॉलेज में विभिन्न ब्रांचो के छात्र Tata Motors के द्वारा लिए गए इन केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में Paid Internhip प्राप्त कर चुके हैं. कॉलेज कैंपस के डेढ़ सौ से ज्यादा छात्र इस सफलता का हिस्सा बने हैं.
संस्थान से संपर्क करने के उपरांत जानकारियां हासिल हुई कि यह सारे छात्र 22500 रुपए प्रति महीने के न्यूनतम वेतन पर सिलेक्ट हुए हैं. इंटर्नशिप पूरे होने के उपरांत इन बच्चों को कंपनी के तरफ से और ऊंचे पैकेज पर नौकरियां कंपनी के तरफ से मुहैया कराई जाएंगे.
सबसे खास बात यह है कि इसमें अधिकांश वैसे बच्चे शामिल हैं जिनके पास और आगे पढ़ने के लिए पैसे कम थे तथा उन लोगों ने बिहार में चल रहे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का उपयोग कर कॉलेज में दाखिला करवाया था. Shubhwanti Group की तरफ से संचालित होने वाले Hitech Polytechnic College Bettiah का यह Placement Drive पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है.