जॉब देने के नाम पर पर्दाफाश
बिहार में जॉब देने के नाम पर किए जा रहे घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। बैंक व अन्य सेवाओं में भर्ती का सपना दिखाकर ठगी की जा रही है। मामला मुजफ्फरपुर के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का है। इस बैंक में डाटा एंट्री आपरेटर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है फिर क्या था, इंटरनेट पर यह पूरी तरह से वायरल हो चुका है।
बैंक प्रबंधन ने विज्ञापन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
बताते चलें कि बैंक प्रबंधन को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की है। विज्ञापन में बैंक में डाटा इंट्री आपरेटर के 200 पदों की रिक्तियां दर्शाई गई हैं। यह विज्ञापन पूरी तरह से फर्जी है।
बैंक में बहाली के लिए विज्ञापन निकालने व चयन प्रक्रिया शुरू करने का अधिकार किसी को नहीं
बताते चलें कि अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की चयन प्रक्रिया इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) के माध्यम से की जाती है। मामले की जांच जारी है।