दुबई पुलिस ने रमजान महीने के दौरान कई गेम की घोषणा की है। इसमें भाग लेने वालों के पास Dh800,000 जीतने का मौका होगा। कहा गया है कि इफ्तार के बाद कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए टाईमिंग की भी घोषणा कर दी गई है।

दुबई पुलिस ने किया ‘Ramadan Games’ की घोषणा
बताते चलें कि शुक्रवार दुबई पुलिस के द्वारा ‘Ramadan Games’ की घोषणा की गई है जिसका आयोजन 1 मार्च से लेकर 22 मार्च तक की गई है। इसमें भाग लेने के बाद लोग Dh800,000 से भी अधिक का टोटल कैश प्राइज जीत सकते हैं।
इसके टाईमिंग की बात करें तो इफ्तार के बाद 9pm से लेकर 12am तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें भाग लेकर बड़ा कैश प्राइज जीता जा सकता है। वहीं इफ्तार के पहले cycling competitions का भी आयोजन किया जाएगा। इसका मकसद कामगारों का physical health, fitness levels, character development सहित ओवरऑल डेवलपमेंट है।
इसमें General public, Dubai Police Academy students, Hemaya School students, Dubai Police employees, Dubai Police retirees, Dubai Police employees के फैमिली मेंबर्स और People of Determination शामिल हैं।




