BMW iX1 eSUV: बीएमडब्ल्यू इंडिया कंपनी ने रिसेंटली अपनी इलेक्ट्रिक SUV iX1 को इंडियन कार मार्केट में लॉन्च किया है और गाड़ी में कंपनी की तरफ से एक ही फुली लोडेड वेरिएंट ऑफर किया जाता है, जिसकी कीमत 66.90 लाख रुपए से शुरू है, गाड़ी में नए और एडवांस फीचर ऑफर किए गए हैं।
BMW iX1 eSUV: कंपलीटली सोल्ड आउट हो गई
अब ऐसी रिपोर्ट सामने निकल कर आ रही है कि इस गाड़ी के ऑफिशल लॉन्च होने के कुछ घंटे बाद ही यह एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक गाड़ी कंपलीटली सोल्ड आउट हो गई थी और अब यह गाड़ी इस साल तक सोल्ड आउट रहेगी, अब शायद नए कस्टमर इस गाड़ी को खरीद नहीं पाएंगे।
440 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज
इस गाड़ी में 440 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी, गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद और गाड़ी को चार्ज होने में 6.3 घंटे का वक्त लगेगा और यह गाड़ी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर की जाती है. गाड़ी में 66.4 किलोवाट आवर की बैट्री कैपेसिटी दी गई है, गाड़ी में 308bhp की पावर मिलेगी।