मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को शुक्रवार को उसके ऑफिशियल व्हाट्सऐप नंबर पर धमकी भरा मैसेज मिला। इसमें कहा गया कि गणेश विसर्जन (अनंत चतुर्दशी) के दिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में बम धमाके किए जाएंगे।
मैसेज भेजने वाले ने दावा किया कि कई जगह गाड़ियों में “ह्यूमन बम” और RDX लगाया गया है और बड़े हमले की योजना बनाई गई है। उसने खुद को पाकिस्तान स्थित एक जिहादी संगठन का सदस्य बताया और कहा कि 14 आतंकवादी मुंबई में दाखिल हो चुके हैं। जैसे ही यह मैसेज मिला, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और इसकी सच्चाई की पड़ताल शुरू कर दी।
इससे पहले 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट को ईमेल से बम धमाके की धमकी मिली थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा बढ़ाई गई और बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वॉड ने पूरी तलाशी ली। हालांकि वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और मामला झूठा निकला।
बिहार में भी गुरुवार को हाई अलर्ट जारी किया गया था क्योंकि खुफिया इनपुट में बताया गया था कि पाकिस्तान से तीन आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचे हैं। पुलिस ने सभी जिलों में सतर्कता बढ़ाई और संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें भी जारी कीं।
इससे पहले मुंबई के ISKCON मंदिर को भी धमकी भरा ईमेल मिला था। पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाकर श्रद्धालुओं और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की।




