BSNL ने बड़ा धमाका कर दिया है! देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत 15,000 से भी ज्यादा 4G साइट्स बना डाली हैं। इस बात की जानकारी BSNL ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर दी है। BSNL ने यह कहते हुए खुशी जताई कि “हर भारतीय के लिए 4G” का सपना अब हकीकत बनने वाला है।
5G की तैयारियों में भी जुटा BSNL
हमारे देश के दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL की 5G कॉल का अनुभव लिया और बताया कि BSNL अब 5G के लिए पूरी तरह तैयार है। BSNL ने तो अपने 5G रेडी सिम कार्ड भी लॉन्च कर दिए हैं, जो जल्दी ही बाजार में मिलने लगेंगे।
BSNL के किफायती टैरिफ
अब बात करते हैं BSNL के किफायती टैरिफ की। जहां प्राइवेट कंपनियां टैरिफ बढ़ा रही हैं, BSNL अपने कस्टमर्स को किफायती दरों पर सेवाएं दे रहा है। BSNL ने लोगों से अपील की है कि वे अपने पुराने 2G/3G सिम कार्ड को मुफ्त में 4G सिम कार्ड में बदल लें और हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा उठाएं।
BSNL के आगे की प्लानिंग
BSNL की ये 15,000 4G साइट्स तो बस शुरुआत है। BSNL की योजना है कि वो 80,000 टावर लगाएगा और मार्च तक 21,000 और साइट्स चालू करेगा। BSNL का इरादा है कि देश के कोने-कोने में 4G सेवाएं पहुंचाई जाएं, ताकि कोई भी कनेक्टिविटी से वंचित ना रहे।