संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने वीज़ा नियम तोड़ने वालों को एक और मौका देने का ऐलान किया है। 1 सितंबर 2024 से शुरू हो रहा ये वीज़ा माफी कार्यक्रम दो महीने तक चलेगा। इस दौरान, जिन लोगों के वीज़ा की स्थिति सही नहीं है, वे बिना किसी डर के अपने वीज़ा को ठीक करवा सकते हैं या फिर बिना जुर्माने के देश छोड़ सकते हैं।
2018 में भी मिली थी राहत
UAE इससे पहले 2018 में भी ऐसा ही एक कार्यक्रम चला चुका है, जिससे हज़ारों लोगों को फायदा हुआ था। उस समय भी वीज़ा नियम तोड़ने वालों को अपनी स्थिति सुधारने या देश छोड़ने का मौका दिया गया था।
90 दिनों के लिए शुरू हुआ ये कार्यक्रम बाद में बढ़ाकर दिसंबर 2018 तक कर दिया गया था। कई लोगों ने इस मौके का फायदा उठाकर अपना एम्प्लॉयमेंट और रेजिडेंसी स्टेटस ठीक करवाया था। एक महिला तो अपने वीज़ा ओवरस्टे का जुर्माना माफ होने के बाद अपने देश वापस जाकर शादी भी कर पाई थी।
नई शुरुआत का मौका
इस नए वीज़ा माफी कार्यक्रम से उन लोगों को एक नई शुरुआत करने का मौका मिलेगा, जो किसी वजह से वीज़ा नियम तोड़ बैठे थे। उन्हें अपने परिवार और दोस्तों से फिर से मिलने का मौका भी मिल सकेगा।