BYD 3 New EV: BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाने के लिए मानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट के अंदर इस कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD Seal को लांच किया है।
BYD 3 New EV: 3 इलेक्ट्रिक SUV होगी लॉन्च
अब धीरे-धीरे भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। जिसके चलते कंपनी जल्द ही भारत में अपनी 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को इंडियन मार्केट में उतरेगी। जिनका Seal U, BYD Tang और Sea Lion हो सकता है।
24 घंटे में 200 यूनिट बुक
हाल ही में कंपनी की जो नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच हुई है, लोग उसको खूब पसंद कर रहे हैं। BYD Seal के 24 घंटे के अंदर 200 यूनिट की बुकिंग हुई थी। जिसकी कीमत 41 लाख से शुरू है और BYD Seal का बुकिंग अमाउंट 1.25 लाख था।