कम कीमत में कर सकते हैं यात्रा
अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी के द्वारा टूर पैकेज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। समय-समय पर आईआरसीटीसी के द्वारा टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन की मदद से उन्हें देश विदेश घूमने का मौका प्राप्त होता है। एक बार फिर से आईआरसीटीसी के द्वारा टूर पैकेज की घोषणा की गई है।
आईआरसीटीसी ने ” South Western Heritage tour” Rail tour package की घोषणा की है जो कि ” Bharat Gaurav Special Tourists train से पूरी कराई जाएगी।
कितने दिनों का होगा यह टूर पैकेज?
वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार यह टूर पैकेज 12 दिनों और 11 रातों का होगा। इसका कोड SZBG12 है। इसकी शुरुवात 17.01.2024 से होने वाली है। इसके लिए यात्रियों को Standard क्लास में यात्रा के लिए 21,600 या 20,025, Comfort क्लास में यात्रा के लिए 29,790 या 28,215 का भुगतान करना होगा।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Mysore – St Philomena Church, Brindavan Gardens, Chamunda Hills, Rail Musuem, Mysore Palace, Srirangapatnam
Hampi – Queens Bath, Virupaksha Temple, Lotus Mahal, Vittala Temple, Tungabhadra Dam
Hyderabad – Ramoji Film City, Golconda Fort, Charminar, Salarjung Musuem
Ajanta Caves
Ellora Caves
Goa – Basilica of Bom Jesus , Se Cathedral, Mangueshi Temple, Colva Beach
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1745705009231360300?t=xC5YOxbjAY9SXaPHXH82kA&s=08