मोटरसाइकिल का परमिट गया आसमान तक
मोटरसाइकिल का परमिट लेना किस हद तक महंगा हो सकता है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। आप मोटरसाइकिल तो आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन उसे चलाने में आने वाले खर्च की बात करें तो यह काफी महंगा साबित होने वाला है। सिंगापुर में ऐसा है और यहां लोगों को वाहनों पर सवार होने के लिए अधिक रकम खर्च करना पड़ता है।
लाखों में है कीमत
यहां पर जितना खर्चा वाहन चलाने के लिए परमिट लेने में करेंगे उतने में एक बाइक भी खरीद सकते हैं। बताते चले कि 10 वर्ष के लिए मोटरसाइकिल परमिट लेने जाना है तो आपको 12,801 सिंगापुर डॉलर (लगभग 7.40 लाख रुपये ) देना पड़ेगा। ड्राइवरों को 20,000 सिंगापुर डॉलर (लगभग 11.66 लाख रुपये) का भुगतान करना होता है।
क्यों किया सरकार ने ऐसा
यानी कि जितना परमिट के लिए आप पैसे देंगे उतने में भारत में आसानी से वाहन खरीद लेंगे। अगर बात करें कि परमिट के लिए इतनी रकम क्यों ली जाती है तो ऐसा इसलिए है क्योंकि सिंगापुर सरकार वहां की बढ़ रही वाहनों की संख्या को कंट्रोल करना चाहती है। यही वजह है कि परमिट की कीमतों को आसमान तक पहुंचा दिया गया है।