बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और अगर आप भी वाहन चालक हैं तो आपको कुछ निम्नलिखित विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। अन्यथा सर्विस कराने जाने वक्त आपको ज्यादा खर्च भी पड़ सकता है और साथ ही साथ यात्रा के दौरान आपको दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।
ज्यादा पानी वाले इलाके से गुजरना सर्विस में ईएमआई बनवाने जैसा है।
अगर आप चार पहिया वाहन चलाते हैं तो ध्यान रखे हैं कि जब भी सड़कों पर या गलियों में ज्यादा पानी लगा हुआ हो तो यह जानते हुए भी कि आपकी गाड़ी निकल जाएगी ज्यादा पानी निकालने की कोशिश ना करें। ऐसा करते रहने से सामान्य समस्या यह होती है कि आपका क्लच प्लेट फूल जाता है और अंततः जवाब सर्विस कराने जाते हैं तो आपको भारी-भरकम की क्लच प्लेट बनाने के देने पड़ते हैं।
दूसरी समस्या जरा से ज्यादा पानी लगने की वजह से इंजन सीज हो जाने से हैं।
ज्यादा पानी वाले इलाके में अगर आप अपने वाहनों को बार-बार लेकर के जा रहे हैं तो ऐसे वक्त में इंजन में बाद में पानी लगने के वजह से आपकी इंजन के सीज हो जाने की समस्याएं आ सकती हैं और ऐसी स्थिति में आपका पूरा इंजन बर्बाद हो जाता है।
बाढ़ लगे होने की स्थिति में अगर आप का इंजन सीज हो जाता है तो ऐसी स्थिति में इंश्योरेंस कंपनियां आपको सहयोग प्रदान करते हैं लेकिन आपकी गलती की वजह से अगर चीजें ऐसी होती हैं तो इसका हर्जाना भारी-भरकम सर्विस कॉस्ट के रूप में आपको खुद ही चुकाना पड़ जाता है।
गलती से भी ना चलाएं क्रूज कंट्रोल मोड में।
बारिश के समय में हमेशा से क्रूज कंट्रोल मोड को नजरअंदाज करें क्योंकि ऐसे समय में सड़कों पर चलने के दौरान गड्ढों की जानकारी आपको नहीं होती है। ऐसी स्थिति में क्रूज कंट्रोल में अगर आपकी गाड़ी चल रही है तो आपको बड़ा झटका लग सकता है। यहां तक कि आपके गाड़ी के चक्के भी फट सकते हैं।