Maruti Invicto: मारुति सुजुकी कंपनी ने रिसेंटली इंडियन कार मार्केट में अपनी 7 और 8 सीटर इनविक्टो को लॉन्च किया है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 24.79 लाख है और यह मारुति कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप MPV है. इस गाड़ी को मारुति कंपनी की NEXA लाइन अप के थ्रू बेचा जाएगा।
Maruti Invicto को 6,488 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है
अब ऐसी रिपोर्ट सामने निकलकर आ रही है कि जब से इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हुई थी, यानी कि 19 जून 2023 से लेकर 7 जुलाई 2023 तक इस गाड़ी को 6,488 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. इसके बारे में रिसेंटली मारुति सुजुकी कंपनी ने ऑफिशियली अनाउंस किया।
गाड़ी में 2 वेरिएंट अवेलेबल होंगे
मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में 1987cc का इंजन ऑफर किया गया है, 150bhp की पावर मिलती है यह गाड़ी मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है और अभी यह गाड़ी सिर्फ पेट्रोल फ्यूल टाइप में ही ऑफर की जाएगी और इस गाड़ी में 2 वेरिएंट Zeta Plus और Alpha Plus वेरिएंट ही अभी अवेलेबल होंगे।
690 लीटर तक की बूट स्पेस
यह गाड़ी 4 कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी और इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 28.42 लाख से शुरू होती है। इस गाड़ी की बूट स्पेस 239 लीटर की है जिसे आप 690 लीटर तक बढ़ा सकते हैं रियर सीट को नीचे की ओर गिरा करके, यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में महिन्द्रा XUV700, MG हैक्टर प्लस, टाटा सफारी और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को कड़ी टक्कर देगी।