CBSE ने देश भर के 20 स्कूलों पर कदाचार में लिप्त पाए जाने पर बड़ा एक्शन लिया है। बोर्ड ने इन स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए इनकी मान्यता रद्द कर दी है। इसके साथ तीन स्कूलों को डिग्रेड कर दिया गया है।

  • दिल्ली के 5 स्कूलों की मान्यता रद्द
  • परीक्षा मानदंडों के पालन में गड़बड़ी
  • सीबीएसई सचिव ने दी जानकारी

 

सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यह फैसला औचक निरीक्षण में संबद्धता और परीक्षा मानदंडों के पालन में विसंगतियां सामने आने के बाद लिया गया है। रद्द की गई स्कूलों में सबसे ज्यादा 5 स्कूल देश की राजधानी दिल्ली की है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, देहरादून, असम और मध्य प्रदेश के स्लूल भी शामिल है हैं। वहीं दिल्ली, पंजाब और असम एक-एक स्कूल के ग्रेड़िंग को कम कर दिया गया है।

जारी की गई अधिसूचना

जारी की गई अधिसूचना में कहा गया कि “देश भर के सीबीएसई स्कूलों में यह जांचने के लिए औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें यह पाया गया कि कुछ स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य छात्रों को पेश करने के विभिन्न कदाचार कर रहे थे। साथ ही “उम्मीदवारों और रिकॉर्ड भी सही नही था। जिसके बाद निम्नलिखित स्कूलों को असंबद्ध और डाउनग्रेड करने का निर्णय लिया गया है।”

इन स्कूलों की रद्द हुई मान्यता

  1. प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर, राजस्थान
  2. ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान
  3. द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़
  4. विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर, छत्तीसगढ़
  5. करतार पब्लिक स्कूल, कठुआ, जम्मू और कश्मीर
  6. राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र
  7. पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र
  8. साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम
  9. सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल, म.प्र
  10. लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश
  11. ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी
  12. क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाज़ीपुर, यूपी
  13. पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल
  14. मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल
  15. ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड
  16. सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81
  17. भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40
  18. नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40
  19. चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली-39
  20. मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment